लाइफ में किसी भी बड़ी कामयाबी के लिये जिंदगी में टिकना बड़ा जरूरी है फिर वो चाहे आप का कोई ट्रेडिशनल बिज़नेस हो या mlm/डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस हो ।
फाउंडेशन बनने में वक़्त लगता है और ज्यादातर लोग लगभग एक जैसी गलती करते है mlm में आकर , सीखने से ज्यादा बनाने पर ध्यान रहता है , रातो रात चमत्कार चाहते है यहाँ आकर बाहर दुनिया मे चाहे 15 साल में कुछ बड़ा हासिल नही किया मगर यहां सब चाहिये और तुरन्त चाहिए ।
एक बार टिकना सीखिए , कुछ स्किल्स , माइन्ड सेट बनाइये , वो सब मिलेगा यहां जो आप सोच कर आये है ।
आपका सुभाष मंडा
Leave A Comment