दुनिया का सबसे आसान बिजनेस जिसमें आपको सिर्फ रुके रहना है।
सबसे पहला अपना why क्लियर करे, आपने यह बिजनेस क्यों चूज किया है ?
एक बार why क्लियर होने के बाद फिर आपको मुड़कर नहीं देखना है,
रुकावटें हर जगह आती है, अन्य बिजनेस में मंदी आती है, यहां भी बहुत बार बिजनेस छोड़ने का मन करेगा लेकिन आपको अपना why याद रखना है।
दूसरा आपको हर परिस्थिति में रुके रहना है बस , और अपना काम करते जाना है। आप रुके रहे और अपना काम करते रहे तो सब चीजें स्वयं हो जाएगी, यह इस बिजनेस में प्रूव हो चुकी है। दीपक सिंह (सीनियर कँगेन लीडर) कहते है कि आप यहां जितनी मर्जी बॉल खेल सकते हो, और यहां पर आप आउट भी नहीं माने जाते तो बताइए शतक (6A) बनेगा कि नहीं ?
तीसरा यहां हर ना भी अंत में आपको पैसे देकर जाती है इसलिए किसी से अटैच नहीं होना, सिर्फ ज्यादा लोगों से मिलना है। सुभाष मंडा जी (डायनेमिक लीडर) कहते है 500 लोगों की ना इकठ्ठा कर लो (इसमें पहली 100 लोगों की ना आपके अभ्यास के लिए है) बस इसी से आपका सारा काम हो जाएगा, तो इतने कंपीटिशन में क्या हम अपने लिए या अपने बच्चों के लिए 500 लोगों से नहीं मिल सकते?
चौथा बड़ा विजन देखना, यह काम आप खुद नहीं कर सकते इसके लिए डेली जूम मीटिंग, इवेंट, सेमिनार और सुदेश मलिक सर का मिरेकल सिस्टम जिसमें (MBS, ओरिएंटेशन प्रोग्राम, थर्सडे चैट, गुरुकुल, बीबी कोर्स इत्यादि अनेक चीज है)
यकीं मानिए आप गलती से सही जगह पर आ गए है – सुदेश मलिक
Leave A Comment