मेरे सीनियर साथी दीपक जी हमेशा एक बात कहते है कि *20 साल व 40 साल की उम्र में फर्क होता है* , छोटी उम्र में आप गलत कंपनियां कर भी लेते है तो उतना फर्क नही पड़ता जितना फर्क मेच्योर होने के बाद पड़ता है , *आप 40 की उम्र में हर 6 महीने ओर हर साल बदलनी पड़े ऐसी कम्पनियां नही कर सकते* क्योंकि उम्र बढ़ रही होती है और आप स्थाई कम्पनी करने की बजाय अगर बदलते ही रहोगें तो किसी मुकाम पर नही पहुंच पाओगे ।
*उम्र के साथ एक्सपीरियंस आता है और उस एक्सपीरियंस को अच्छी व स्थाई कम्पनी में use लेना चाहिये , जिस से आप की प्रतिष्ठा भी बढ़े व बच्चे बड़े हो रहे हो तो स्थायित्व भी बढ़े ।*
सुभाष मंडा

Leave A Comment